वार्ड 57 में निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल के चुनाव चिन्ह कैंची की धूम, रैली में उमड़ी भीड़ ने उड़ाई विरोधियों की नींद,देखें वीडियो
हरिद्वार। वार्ड नंबर 57 से गोपाल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिनका चुनाव निशान कैंची है आज गोपाल के समर्थन में हजारों ग्राम वासियों ने एक रैली निकाली, जिसमें गोपाल द्वारा अपने क्षेत्र में करने वाले कार्यों की प्राथमिकता के बारे में जानकारी देते हुए बताया की वार्ड नंबर 57 जो कि रिजर्व सीट है और पूर्व पार्षद द्वारा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं का हल नहीं किया गया ।
उनकी सबसे पहले प्राथमिकता यही होगी की अपने क्षेत्र वासियों के लिए हर समय उपलब्ध होना और क्षेत्र वासियों की नालियों की सफाई की ओर विशेष रूप से ध्यान देना और क्षेत्रवासियों के घर के बाहर जो बिजली के खाबो में लाइट का व्यवस्था करने में और साफ सफाई में पूर्ण रूप से ध्यान देते हुए कार्य करना और मुख्य बात गोपाल द्वारा यह बताई गई कि इस वार्ड 57 में अत्यंत गरीब महिलाएं हैं विधवा है गरीब महिलाओं के लिए सरकार से जो भी योजना आएगी उसे प्राथमिकता से उनको उसे सुविधा का हाल दिलवाऊंगा साथ ही जो विधवा महिलाएं हैं उनको पेंशन आदि का भी पूर्ण रूप से दिलवाई जाएजी इस अवसर पर गोपाल के समर्थक बल्लू का कहना है कि गोपाल भाई के द्वारा पूर्व में भी काफी कार्य गरीबों के हित में कराए गए जिसके लिए गोपाल भाई को हमेशा क्षेत्र की जनता बहुत प्यार करती है और दुलार करती है और हजारों की संख्या में गोपाल भाई के साथ आज लोगों ने अपना समर्थन देते हुए रैली में भाग लिया।
रैली में मुख्य रूप से कृष्णपाल सौरव राज बादल मीनू पंकज सचिन शशि सोफी रमेश संदीप कलावती बबीता ममता सुनीता शाहिद हजारों लोगों ने भाग लिया