किसान यूनियन की प्रेस वार्ता में भाजपाई और कांग्रेसियों में छिड़ी जुबानी जंग, देखें वीडियो
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। सत्यम ऑटो कंपनी से निकाले गए मजदूरों को वापस नौकरी पर रखने के लिए किए जाने वाले संयुक्त आंदोलन की प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता थी। जिसमे समर्थन करने आये भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कांग्रेस के नेता संजीव चौधरी ने भाजपा के पार्षद नेता राजेश शर्मा और अनिरुद्ध भाटी की मौजूदगी में सरकार पर मजदूरों के शोषण करने का आरोप लगाया, स्थानीय प्रशासन पर कंपनी प्रबंधन के इशारे पर काम करने की बात कही तो भाजपा पार्षद राजेश शर्मा और अनिरुद्ध भाटी कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर भड़क गए। दोनों पार्षदों ने कहा कि हम यहां मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनका समर्थन देने आए थे।दोनों तरफ से जुबानी जंग छिड़ गई, संजीव चौधरी इस सब के लिए सरकार को कोसते रहे और सरकार के बचाव में भाजपा के पार्षद सरकार का पक्ष रखते रहे। तभी भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने खड़े होकर कहा कि हम कर्मचारियों के समर्थन में यहां पर प्रेस वार्ता करने आए थे लेकिन अब यहां पर कांग्रेस और बीजेपी होने लगा है तो भाई हम तो यह प्रेस वार्ता छोड़कर जा रहे हैं, हमारा कर्मचारियों के लिए समर्थन जारी रहेगा।
किसान नेता के समझाने के बाद कांग्रेसी और भाजपाई शांत हुए, संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों के समर्थन में प्रेस वार्ता कर उनकी वापसी की मांग की,बता दें कि सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारी पिछले 04 साल से अपनी वापसी को लेकर आंदोलनरत हैं। कंपनी प्रबंधन ने 04 साल पहले बड़ी छटनी करते हुए कर्मचारियों को निकाल दिया था, 04 साल से वापसी की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं आज उनके समर्थन में ही यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी।