प्रयागराज महाकुंभ मेले में तारकेश्वर धाम के पीठाधीश्वर निर्मल दास महाराज द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चलाए जा रहा है लंगर
तारकेश्वर धाम
प्रयागराज में चल रहे सनातन और संस्कृति के सबसे बड़े आध्यात्मिक महाकुंभ मेले में आस्था के अलग-अलग रंग रूप दिखाई दे रहे हैं। हरिद्वार के तारकेश्वर आश्रम के पीठाधीश्वर एवं बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत निर्मल दास महाराज द्वारा प्रयागराज कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए लंगर चलाया जा रहा है।
महाकुंभ मेले में आज चौथे दिन भी लंगर चलाकर प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें करीब 1000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, तारकेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत निर्मल दास महाराज ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में उनके द्वारा आने वाले साधु संतों और श्रद्धालुओं के लिए निरंतर लंगर चलकर उनकी सेवा की जा रही है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने बताया कि 2 दिन बाद उनके द्वारा उनके कैंप में निशुल्क मैडिकल कैंप भी शुरू होने जा रहा है जिसमें साधु संतों और श्रद्धालुओं को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी ,यह सेवा उनके द्वारा कुंभ मेले की अवधि के दौरान तक निरंतर जारी रहेगी।