हरिद्वार एसएसपी ने किया 19 दरोगाओं के ट्रांसफर, प्रदीप राठौर बने प्रभारी चौकी हर की पौड़ी के इंचार्ज, देखें लिस्ट
हरिद्वार। एस एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने देर रात जनपद में 19 सब इंस्पेक्टर्स के ट्रांसफर किए हैं जिसमें कई चौकी इंचार्ज बदले गए हैं आशीष नेगी को प्रभारी चौकी सप्त ऋषि कोतवाली नगर का चार्ज दिया है शैलेंद्र मंगाई को प्रभारी चौकी लखनोता थाना झबरेड़ा का चार्ज मिला है आनंद मेहरा को प्रभारी चौकी मायापुर कोतवाली नगर का चार्ज मिला है प्रदीप राठौर प्रभारी चौकी हर की पौड़ी कोतवाली नगर बनाए गए हैं जबकि सुधांशु कौशिक को प्रभारी चौकी फेरूपुर थाना पथरी का चार्ज दिया गया है इसके अलावा अन्य का उप निरीक्षकों के ट्रांसफर हुए हैं देखें लिस्ट