युव जन समाज के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किताब घर मसूरी में मनाया गया हरेला पर्व, किया  वृक्षा रोपण

मसूरी ,15 जुलाई =अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज संगठन ने हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षा रोपहन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज रजिस्टर्ड उत्तराखण्ड प्रदेश शाखा मसूरी के द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किताब घर मसूरी में हरेला पर्व सप्ताह में वृक्षा रोपण कार्यक्रम समय दोपहर 11:00 बजे आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में युव जन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास चौहान जी शिरकत की कार्यक्रम में स्कूल में फल व फुल व अन्य सैकड़ों पौधे पेड़ लगाए गए
इस अवसर पर देहरादून से आए प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड श्री विकास चौहान ने कहा कि युव जन समाज के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री ज्ञान चंद जीनवाल साहब जी के आह्वान पर हम सब को मिलकर प्राकृतिक को बचाना है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जायेंगे हम सब युव जन समाज के सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया है कि हम सब अपने अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएंगे
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव एवं मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रमेश लाल एवम् मसूरी शहर अध्यक्ष श्री भरत लाल एवम् मसूरी शहर महामंत्री श्री राम पाल भारती एवम् महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती पूजा ढींगरा एवम् शहर सचिव सोनिया पासी एवम् मोहमद शारिक व स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती माया सूद व सुमित्रा गुनसोला व लीलाधर जोशी व शहर संगठन मंत्री अजय कुमार राजू ब फूल वत्ती देवी व बबीता सक्सेना व आकाश दीप व जय सिंह व विनय कुमार व अर्जुन सिंह ब दीपक कुमार आदि अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता और स्कूल प्रशासन के अधिकारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!