खुशखबरी, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लेकर आया है ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड खरीदने का सुनहरा अवसर, पहले आओ, पहले पाओ

हरिद्वार।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं। जो लोग ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट खरीदने के इच्छुक है वे 31 मार्च 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ज्वालापुर में एचआरडीए की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया गया है। जिसमें कमर्शियल प्लॉट सस्ती दरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन भूखंडों पर ट्रांसपोर्टरों के लिए गोदाम, ऑफिस, स्पेयर पार्ट्स के स्टोर, शोरूम, गैस, गोदाम, धर्म कांटा और ढाबा जैसे कारोबार किए जा सकते हैं। ट्रांसपोर्ट नगर खास तौर पर ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले कारोबारियों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने जानकारी दी की ट्रांसपोर्ट नगर नेशनल हाईवे से महज 100 की दूरी पर स्थित है। इस योजना को सभी तरह के कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। भूखंडों के आवंटन के लिए प्राधिकरण को लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। भूखंडों का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। प्राधिकरण की वेबसाइट www.onlinehrda.com पर लॉगिन कर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!