पर्यटको को खूब लुभा रहा है घट्टूघाट का ‘ वन 2 वन कैंप’, आप भी आये एक बार
सुमित यशकल्याण
ऋषिकेश / घट्टूघाट। कोरोनकल में पूरी तरह से ठप हुए कैंप कारोबार एक बार फिर से अपने रंग में आने लगा है ।ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर घट्टू घाट में नदी किनारे बना कैंप वन 2 वन आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वन 2 वन कैंप में पर्यटकों को मिलने वाली सुविधा और उसके व्यू से आकर्षित होकर पर्यटक देश दुनिया से खींचे चले आ रहे हैं। अगर आप भी उत्तराखंड घूमने आना चाहते हैं तो एक बार आप भी घट्टू घाट वन 2 वन कैंप पहुंच कर अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं।
लजीज व्यंजनों के साथ ये है सुविधा
कैंप में आने वाले पर्यटको के खाने पीने के लिए कैंप में लजीज व्यंजनों की व्यवस्था के साथ-साथ यहां पर खेलने का पूरा ध्यान रखा गया है ,कैंप में कई तरह की खेल एक्टिविटी की व्यवस्था की गई हैं कैंप का रिवर किनारे का व्यू आने वाले यात्रियों को खूब लुभाता है।
कैंप के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप राणा ने बताया कि हमारे कैंप में कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। कैम्प को सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रेनिंग के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कैंप में आने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, खाने-पीने कि कई डिश यहां पर मौजूद हैं, उसके साथ ही कैंप नदी के किनारे बना हुआ है कैंप में कई तरह की खेलने की एक्टिविटी भी मौजूद है। जिसका यहां पर आने वाले यात्री खूब लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आप भी उत्तराखंड आने का मन बना रहे हैं तो एक बार हमारे कैंप में पहुंचकर अपनी यात्रा को यादकर बनाये,