पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार ने पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार के पक्ष में रूम बैठक कर किया चुनाव प्रचार…
हरिद्वार। वार्ड -31 रविदास बस्ती से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार का चुनाव प्रचार आज भारी बारिश और ठंड भी नहीं रोक पाई। पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विमल कुमार ने वार्ड -31 की हिमगिरी कॉलोनी में रूम बैठक कर भूपेंद्र कुमार का चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर किसान मोर्चा के कनखल ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र जोशी भी मौजूद रहे।
हरिद्वार में रात से बारिश हो रही है जिसके चलते कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है बावजूद इसके बीजेपी पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने अपना चुनाव प्रचार जारी रखा। हिमगिरी कॉलोनी में पूर्व राज्य मंत्री विमल कुमार ने पहुंचकर भूपेंद्र कुमार के पक्ष में रूम बैठक की। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन दिया। विमल कुमार ने भाजपा की रीति नीति को बताते हुए कहा कि भाजपा ही सबका साथ और सबके विकास की सोच रखती है। वार्ड -31 से भूपेंद्र कुमार पहले से ही आपकी सेवा कर रहे हैं उन्हें 23 जनवरी को वोट देकर इस बार भारी मतों से जीत कर पार्षद बनाए
कनखल के बीजेपी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जोशी ने भी भूपेंद्र कुमार के पक्ष में मतदान और समर्थन करने की अपील की।