खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी , कुट्टू का आटा,साबूदाने और सेंधा नमक के लिए सैंपल ,जानिए मामला
हरिद्वार ।खाध सुरक्षा आयुक्त डॉ० आर० राजेश कुमार एवं जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन के साथ महादेवपुरम, सलेमपुर महदूद एवं शिवालिक नगर क्षेत्र में, नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुये रिटेल, होलसेलर एवं पैकिंग यूनिटों का ऑनलाइन निरीक्षण कर कुट्ट आटा के ०३ नमूने, सेंधा नमक का 1 नमूना, साबूदाना का एक नमूना लिया गया। ०३ व्याणरियों को फूड लाइसेंस के बिना व्यापार करते, स्वच्छता मानकों का पालन न करने, फलाहारी खाद्य पदार्थी के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थी के क्रय इनवॉयस प्रस्तुत न करने पर ऑनलाइन fosco ई पोर्टल के माध्यम से निर्देश दिये गये,तथा ०३ दिन के अन्दर सभी कमियों को दूर करके विस्तृत आख्या व आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। सभी नमूनो को राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजा गया।