कल महेश प्रताप सिंह राणा का चुनाव प्रचार और सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे प्रसिद्ध गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा के पक्ष में जनसभा करने के लिए कल 20 जनवरी को गढ़रत्न प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी हरिद्वार आ रहे हैं। अपने गीतों से राजसत्ता पर कटाक्ष कर सत्ता परिवर्तन करने की क्षमता रखने वाले नरेंद्र सिंह नेगी के हरिद्वार में महेश प्रताप सिंह राणा के पक्ष में होने वाली जनसभा के कई सियासी मायने भी निकले जा रहे हैं।
राजनीतिक लोगों का मानना है कि इस बार भ्रष्टाचार के आरोपी से घिरे निवर्तमान चेयरमैन एवं भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के साथ बड़ा खेला होने की उम्मीद है, चुनाव से पहले गायक नरेंद्र सिंह नेगी की जनसभा जरूर भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ा संदेश देने का काम करेगी, देखते हैं कि कल नरेंद्र सिंह नेगी जनता को अपने गीतों के माध्यम से क्या संदेश देते हैं।