हरिद्वार जनपद में कल नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के निर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, पार्षदों का कल होगा शपथ ग्रहण
हरिद्वार जनपद के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में निर्वाचित हुआ मेयर,पार्षद, सभासदों का कल शपथ ग्रहण किया जाएगा, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह हरिद्वार नगर निगम की मेयर और पार्षदों को शपथ दिलाएंगे, रुड़की की मेयर और पार्षदों को भी जिलाधिकारी द्वारा ही शपथ दिलाई जाएगी। शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासदों को एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई जाएगी, इसके अलावा अन्य नगर पालिका और नगर पंचायत में शपथ दिलाने के लिए अलग-अलग अधिकारी नामित किए गए हैं हरिद्वार नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ऋषिकुल मैदान में तैयारी की जा रही है कल नगर निगम हरिद्वार सहित जिले की कुल 14 नगर पालिका और नगर पंचायत का शपथ ग्रहण होगा।