नमाज के दौरान पास ही शादी समारोह में बज रहा था डीजे, गुस्साए नमाजियों ने पहले पत्थर फेंके, फिर पंडाल में जाकर लाठी डंडों से पीटा ,वीडियो वायरल
खबर उत्तराखंड प्रदेश के जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव नारायणपुर से है, जहां शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर पथराव एवं लाठी बरसाने का मामला सामने आया है आपको बताते दें कि नारायणपुर के गांव निवासी छत्रपाल सिंह की बेटी की शादी समारोह का प्रोग्राम चल रहा था जिसमें पंडाल में बाराती एवं मेहमान खाना खा रहे थे और डीजे भी बज रहा था पंडाल के पीछे निकट ही मस्जिद में नामाजी अपनी नमाज अदा कर रहे थे की नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने मस्जिद से निकलते ही पंडाल में खाना खा रहे बारातियों पर ताबड़तोड़ पथराव एवं लाठी बरसानी शुरू कर दी ,जिससे पंडाल में अफरा तफरी मच गई जिसके चलते इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उप जिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की गांव नारायणपुर में छत्रपाल सिंह की बेटी के शादी समारोह में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा डीजे बजाने को लेकर पथराव एवं लाठियां बरसाई गई हैं इस संबंध में बेटी के पिता छत्रपाल सिंह द्वारा भी तहरीर दे दी गई है जिसमें अनेक लोगों को नामजद किया गया है क्योंकि यह दो समुदाय का मामला है जिसके चलते गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है जिसको लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गांव में शांति व्यवस्था कायम है साथ ही बताया कि उन्होंने खुद एवं उपजिलाधिकारी जसपुर दोनों अधिकारियों ने गांव में मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और अपनी ही मौजूदगी में घुड़चड़ी कर फेरे सहित विवाह के सभी आनंद काज कराकर विवाह संपन्न कराया है आगे दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी