इस भाजपा नेता की नाराजगी के चलते बीजेपी के हाथ से गई लक्सर नगर पालिका की सीट
हरिद्वार के लक्सर नगर पालिका क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी संजीव चौधरी उर्फ नीटू ने जीत दर्ज कराई है। भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी यहां पर तीसरे नंबर पर रहे हैं । लक्सर नगर पालिका में भाजपा को वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी की नाराजगी का खामियाजा उठाना पड़ा है। चुनाव परिणाम से ऐसा ही लग रहा है।
लक्सर में बीजेपी की हार के बाद सोशल मीडिया पर प्रमोद खारी के इस तरह के पोस्टर वायरल हो रहे हैं
दरअसल प्रमोद खारी भाजपा में वरिष्ठ नेता है और गुर्जर समाज से आते हैं संगठन में लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही थी,जिससे नाराज होकर चुनाव से पहले प्रमोद खारी ने लक्सर विधानसभा क्षेत्र में एक यात्रा निकली थी, यात्रा में दलित, मुस्लिम, गुर्जर और अन्य समाज के लोगों ने बढ चढ़ कर समर्थन किया था। चुनाव से ठीक पहले प्रमोद खारी द्वारा निकाली जा रही यात्रा को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही थी ,इस यात्रा का फायदा बीजेपी को मिलेगा या प्रमोद खारी अपनी ताकत बढ़ाने के लिए यात्रा कर रहे हैं नगर पालिका चुनाव के परिणाम आने के बाद अब यह तय हो गया है कि उनकी इस यात्रा का फायदा गुर्जर समाज से ही आने वाले बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ नीटू को मिला है प्रमोद खरीद की नाराजगी का नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ा और बीजेपी तीसरी पायदान की पार्टी बनकर रह गई।