बड़ी खबर,कोर्ट से स्टे के बावजूद गुंडों के दम पर नरेंद्र कर रहा है सोहन लाल की जमीन पर कब्जा,पीड़ित ने एस एस पी से लगाई गुहार,देखें वीडियो

हरिद्वार। सलेमपुर महदूद निवासी सोहन लाल पुत्र स्व0 श्री सुराजb सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को दिए पत्र में अपने जानमाल का खतरा बताते हुए लिखा है कि प्रार्थी ने सम्पत्ति खाता संख्या 38 खसरा नम्बर 1405 रकबई 1046.66 वर्गमीटर एवं प्रार्थी की पत्नी श्रीमती सुमन ने खाता संख्या 38 खसरा नम्बर 1405 रकबई 0.212 है० स्थित ग्राम सलेमपुर महदूद को वर्ष 2011 व वर्ष 2013 में श्रीमती पदमावती पुत्री किशनलाल उर्फ किशन सिंह निवासी ग्राम बेलड़ा परगना व तहसील रुड़की जिला हरिद्वार, हाल निवासी एस-238, शिवालिक नगर भेल रानीपुर हरिद्वार जिला हरिद्वार से क्रय की थी। जिसके प्रार्थी व उसकी पत्नी मालिक काबिज चले आते है।

उक्त सम्पत्ति को नरेन्द्र कुमार पुत्र स्व० रामस्वरूप निवासी ग्राम सहदेवपुर सहवाजपुर तहसील व जिला हरिद्वार अपने गुण्डे बदमाशो के बल पर कब्जाना चाहता है। इस सम्बन्ध में नरेन्द्र कुमार उपरोक्त पूर्व में भी कई बार प्रार्थी व उसकी पत्नी की उक्त सम्पत्ति को कब्जाने के उद्देश्य से गम्भीर घटना प्रार्थी व उसके परिवार के साथ कारित कर चुका है। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-76/2017 अं० धारा 147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 427, 395, 354 आई०पी०सी० व 7/8 पोक्सो अधिनियम का मुकदमा थाना सिडकुल में नरेन्द्र कुमार व उसके अन्य गुण्डे साथियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था और प्रार्थी की पत्नी श्रीमती सुमन द्वारा नरेन्द्र कुमार व अन्य के विरूद्ध न्यायालय श्रीमान सिविल जज (जे०डी०) हरिद्वार के समक्ष मूलवाद संख्या 15/2017 योजित किया हुआ था, जिसमें मान्य न्यायालय द्वारा दिनांक 19.01.2017 को एकपक्षीय अस्थाई निषेधाज्ञा का आदेश पारित करते हुए विपक्षी नरेन्द्र कुमार आदि को आदेशित किया गया कि वे अग्रिम नियत तिथि तक प्रश्नगत सम्पत्ति में वादनी के शांतिपूर्ण कब्जे में कोई मदाखलत व मजाहमत न तो स्वयं करे ना करवाये।

मान्य न्यायालय का उपरोक्त आदेश बादस्तूर चला आ रहा है। जिसमें वर्तमान में अग्रिम नियत तिथि 08.05.2025 नियत है। इसके बावजूद भी नरेन्द्र कुमार उपरोक्त सम्पत्ति को बेजा रूप से कब्जाने से बाज नही आ रहा है। इस सम्बन्ध में उपरोक्त मूलवाद संख्या 15/2017 में नरेन्द्र कुमार आदि के विरूद्ध मान्य न्यायालय के आदेश की अवहेलना व अवमानना किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र योजित किया, जो वर्तमान में विचाराधीन चला आ रहा है। साथ ही साथ उपरोक्त नरेन्द्र कुमार व उसके अन्य साथियो के विरूद्ध मु०अ०सं०-419/2024 अं० धारा 420, 467, 468, 471 आई०पी०सी० के मुकदमे के सम्बन्ध में थाना हाजा पर विवेचना प्रचलित चली आ रही है। इसके बावजूद भी आज दिनांक 11.04.2025 को प्रातः 6:30 बजे से नरेन्द्र कुमार उपरोक्त प्रार्थी व उसकी पत्नी की सम्पत्ति पर अपने 20-25 अज्ञात महिला-पुरुषों को साथ लेकर प्रार्थी व उसकी पत्नी की उपरोक्त सम्पत्ति को कब्जाने के उद्देश्य से आये और आते ही प्रार्थी व उसके परिवार के साथ बदतमीजी कर गुण्डागर्दी
करते हुए प्रार्थी के घर का सारा सामान तोड़फोड़ करके बाहर फेंकने लगे। प्रार्थी के परिवार वालों ने घटना के सम्बन्ध में 112 नम्बर पर कॉल किया, जिस पर थाना सिडकुल से चेतक पुलिस वाले मौके पर आये, लेकिन थाने वालो ने भी नरेन्द्र कुमार व उसके साथ आये 20-25 लोगो को गुण्डागर्दी करने से रोका नही, उल्टे प्रार्थी व उसके पुत्र पिंटू को थाना सिडकुल लेकर आ गये। प्रार्थी को थाने पर लगभग 2-3 घंटे बैठाने व प्रार्थी व उसकी पत्नी के द्वारा मान्य सिविल जज (जे०डी०) हरिद्वार के अस्थाई निषेधाज्ञा आदेश दिनांकित 19.01.2017 व खसरा खतौनी में यथास्थिति बनाये जाने के आदेश दर्ज होने की नकल थाना सिडकुल के पुलिस अधिकारियो को दिखाने के बावजूद भी थाना सिडकुल पुलिस द्वारा नरेन्द्र कुमार को मौके पर बेजा कब्जा किये जाने से नही रोका गया और ना ही प्रार्थी व उसकी पत्नी की किसी प्रकार की कोई सुनवाई थाना सिडकुल में हो रही है। नरेन्द्र कुमार उपरोक्त अपने उपरोक्त गुण्डे लोगों के साथ प्रार्थी की उपरोक्त सम्पत्ति पर लोहे के पोल गाड़कर व ईंटों की दीवार बनाकर लगातार कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। यदि इन्हे ऐसा करने से नही रोका गया तो उपरोक्त लोग प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार के साथ पूर्व की भांति कोई संगीन वारदात कर सकते हैं। प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को उक्त लोगों से अपनी जानमाल का खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में नरेन्द्र कुमार उपरोक्त को प्रार्थी की उपरोक्त सम्पत्ति में बेजा कब्जे से रोके जाने हेतु तत्काल किये जा रहे अवैध निर्माण को रोके जाने हेतु थाना सिडकुल को आदेशित किया जाना आवश्यक एवं प्रार्थनीय है। उपरोक्त नरेन्द्र कुमार व उसके उक्त

गुण्डे संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी की सम्पत्ति पर रात-दिन अवैध निर्माण किया जा जा रहा है और प्रार्थी के घर पर जाने वाले रास्ते पर भी अवैध रूप से गेट लगा कर प्रार्थी व उसके किरायेदारों को जान से मारने की धमकी देकर कब्जा करने की फिराक में है इस बावत प्रार्थी ने थाना सिडकुल में प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन सिडकुल पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही उपरोक्त गुण्डे व्यक्तियों के खिलाफ नहीं की गयी ।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए नरेन्द्र कुमार उपरोक्त को प्रार्थी की उपरोक्त सम्पत्ति में बेजा कब्जे से रोके जाने हेतु तत्काल किये जा रहे अवैध निर्माण को रोके जाने हेतु थाना सिडकुल को आदेशित करने की कृपा करें। कृपा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!