हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका की मतगणना शुरू, जानिए अपडेट…
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार और शिवालिक नगर पालिका के लिए हुए मतदान की मतगणना शुरू हो गई है। भल्ला इंटर कॉलेज में नगर निगम हरिद्वार और शिवालिक नगर पालिका की मतगणना की जा रही है। 8:00 बजते ही मतगणना शुरू कर दी गई है, नगर निगम हरिद्वार में 25 टेबल लगाई गई हैं, 08 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। पहले 25 टेबल पर एक से 25 वार्ड तक की मतगणना शुरू की गई है। 25 वार्ड की मतगणना पूरी होने के बाद 26 से 50 वार्ड तक की मतगणना दोपहर बाद शुरू की जाएगी। साथ ही मेयर पद की मतगणना भी चलती रहेगी। पल-पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे “शौर्य गाथा”।