लोक सेवा आयोग से चयनित डिप्टी जेलरो और बंदी रक्षको को मुख्यमंत्री धामी ने सौपे नियुक्ति पत्र
देहरादून।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित डिप्टी जेलरों और बंदी रक्षकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 27 डिप्टी जेलरों और 285 बंदी रक्षकों यानी कुल 312 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कठिन परिश्रम के बाद आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं। यह सभी के लिए खुशी की बात है। आज आप पहले दिन से ही अपने लिए नियम निर्धारित कर लें कि जिस पद के अनुरूप आपको जिम्मेदारी सौंप गई है आप उसका पूरी ईमानदारी और लगनशीलता के साथ निर्वहन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवाचार को धरातल उतारने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।