पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए मामला…
हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक दिन पहले सहायक अभियंता ने भी ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
मामला रुड़की क्षेत्र का है जहां बसेड़ी खादर गांव निवासी गुल्लू ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देखकर बताया कि वह ठेकेदार है और दिव्यांग है, उसने आरोप लगाया है कि टेंडर की सूची ऑनलाइन खोली जानी थी लेकिन इसे ऑनलाइन जारी न कर गड़बड़ी की गई है, जिसको लेकर 01 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग रुड़की गया था जहां पर सहायक अभियंता सोनू त्यागी ने उन्हें ऑनलाइन टेंडर न किए जाने की बात बताई, आरोप है कि सहायक अभियंता ने उन के साथ गाली-गलौज और मारपीट की और सहायक अभियंता सोनू त्यागी ने उन्हें जान से मारने का प्रयास भी किया। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
एक दिन पहले पुलिस ने सहायक अभियंता की तहरीर पर गुल्लू समेत तीन ठेकेदारों पर गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।