बड़ा अपडेट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में राजा साहब गए जेल
हरिद्वार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश श्रीवास्तव ने कुंवर प्रणव चैंपियन को जमानत नहीं दी है, चैंपियन को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आज पुलिस ने चैंपियन को हरिद्वार सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। जहां सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है,
बता दे कि कल चैंपियन ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय रुड़की में पहुंचकर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, इसके बाद पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था, चैंपियन की पत्नी देवयानी की तहरीर पर पुलिस ने विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। चैंपियन को कोर्ट ने जेल भेज दिया है इस मौके पर कोर्ट के बाहर जमा हुए उनके भारी समर्थकों की भीड़ में रोष और निराश दिखाई दी।