बड़ी खबर, हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए रुड़की अस्पताल लाया गया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस को आज सूचना मिली थी कि दिनारपुर के जंगल में गोकशी के मामले में फरार चल रहा भूरा पुत्र बाबू निवासी इब्राहिमपुर आज फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है, सूचना पर जब पुलिस टीम जंगल में पहुंची तो भूरा ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जवाबी कार्रवाई में भूरा के पैर में गोली लगी, जिससे भूरा घायल हो गया ,उपचार के लिए उसे रुड़की अस्पताल लाया गया है भूरा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और जनवरी से भूरा गोकशी के मामले में भी फरार चल रहा था।