बड़ी खबर। दो पीसीएस अधिकारियों पर शासन ने की कार्यवाही, कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत के कार्यालय से किए गए अटैच, जानिए मामला…
देहरादून। शासन द्वारा आज दो पीसीएस अधिकारियों को जनपद से हटाकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कार्यालय में अटैच किया गया है, दोनों अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में हटाया गया है। दोनों अधिकारी चंद्रलाल इमलाल व रामकुमार पांडे बागेश्वर जिले में तैनात थे। जिनको हटाकर कमिश्नर कार्यालय में अटैच किया गया है। अभी तक उनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है। जल्द ही नए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।