बड़ी खबर,चैंपियन को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस को सौंपा,जानिए खबर
देहरादून/ हरिद्वार । राजा प्रणव सिंह चैंपियन को थाना नेहरू कॉलोनी थाना इंचार्ज मोहन सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है । देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर उनकी गिरफ्तारी तब हुई जब वो रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाकर वापस देहरादून जा रहे थे, उनके काफिले को एस ओ मोहन सिंह ने देहरादून में रोक लिया और उन्हें हिरासत में लिया पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और हरिद्वार पुलिस के सुपुर्द किया गया है। हरिद्वार पुलिस उन्हें देहरादून से लेकर हरिद्वार पहुंच रही है एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।