हरिद्वार में दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, नकली रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि आज सुबह दिल्ली क्राइम ब्रांच का फोन उनके पास आया था उन्होंने बताया कि नकली रेमड़ेसीविर इंजेक्शन दिल्ली में बेच रहे आरोप में पकड़ा गया एक आरोपी उत्तराखंड का है जिसने हरिद्वार में भी नकली इंजेक्शन बताए जाने की बात कबूल की है उनके द्वारा गोपनीय तरीके से कार्रवाई में मदद मांगी गई थी जिसके बाद आज रानीपुर कोतवाली के पास आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार जिले से 2 लोगों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में इंजेक्शन की खाली शीशियां बरामद की। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का यह कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था। बताया जा रहा है कि मौत के ये सौदागर 25 हज़ार रुपए में जरूरतमंदों से इंजेक्शन का सौदा करते थे।