पायलट बाबा आश्रम पहुंचकर भगत सिंह कोश्यारी ने दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार। आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र) भगत सिंह कोश्यारी ने हरिद्वार पहुँच कर पायलेट बाबा आश्रम में उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा पायलेट बाबा ने देश के लिए अपना सर्व न्यौछावर किया है जब वो पायलेट रहे तो तब और चाहें जब वो भगवा धारण किए हो तब देश की सेवा के लिए राष्ट्र भक्ति के सहयोग से अपना योगदान दिया ,उनका जाना वास्तव में एक अपूर्णीय क्षति है उनकी इस क्षति को किसी भी तरह पूरा नहीं किया जा सकता ,लेकिन हम सब लोगो को मिलकर उसके जो नेक कार्य है जो उन्होंने देश में सनातन को मज़बूत करने का कार्य किया है उन कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए।
हरजीत सिंह पूर्व ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा ने बताया कि वे जगद्गुरु आश्रम गये और वहाँ पर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वरम से आशीर्वाद भी लिया।
उसके बाद डैमकोठी पहुँच कर केरल के ग़वर्नर आरिफ़ मोहम्मद से भगत सिंह कोश्यारी की मुलाक़ात हुई।