ईद से पहले पार्षद अहसान अंसारी ने ईदगाह क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान,ये रहे शामिल,जानिए

हरिद्वार। आने वाले ईद के पर्व को देखते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने को लेकर रविवार से 15 दिन का विशेष सफाई अभियान ईदगाह तथा ईदगाह के आसपास वाले क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद अहसान अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया।इस दौरान ईदगाह के बाहरी क्षेत्र सहित ईदगाह के भीतर भी सफाई की जाएगी।इस विशेष सफाई अभियान में प्रमुख रूप से नगर निगम सुपरवाइजर कुसुम पाल, पर्यावरण मित्र सतपाल, सुनील केश्वर रवि अशोक, सोनिया, रज्जो शामिल रहे।