चैंपियन की गिरफ्तारी के बाद विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, लिए गए हिरासत में, एसएसपी ने क्या कहा_ देखिए वीडियो
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विधायक और समर्थकों के खिलाफ गंग नहर कोतवाली में आर्म्स एक्ट, बलवा, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं प्रणव सिंह चैंपियन पक्ष की ओर से भी विधायक उमेश कुमार के खिलाफ शिकायत दी गई है जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों पक्षों के शस्त्रों के लाइसेंस के निलंबन के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जा रही है। साथ-साथ ही विधायक और पूर्व विधायक को मिली सुरक्षा पर पुनर्विचार करने के लिए भी शासन से आग्रह किया गया है।