अल्मोड़ा बस हादसे के बाद सुराज सेवा दल ने की अल्मोड़ा जिलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग…

उत्तराखण्ड / देहरादून। अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे के बाद सुराज सेवा दल ने अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है साथ ही सस्पेंड एआरटीओ की संपत्ति की जांच करा कर मृतकों को 25-25 लाख और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है जिसको लेकर आज सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर यह मांग की गई है।

सेवा में,

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी देहरादून।

विषय:उत्तराखंड विषय अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के मुआवजे के संदर्भ में…

महोदय नम्र निवेदन इस प्रकार है कि सल्ट क्षेत्र अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना से पूरा देश स्तब्ध है अपने दो एआरटीओ सस्पेंड कर घायलों को एक-एक लाख रुपये व मृतकों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान कर मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश पारित किये क्या इससे मृतकों के परिवारों को भरण पोषण की समुचित व्यवस्था हो जाएगी या फिर घटनाएं रुक जाएगी क्या यही आपका युवा मुख्यमंत्री होने का जज्बा है या फिर इसे प्रदेश को नई ऊर्जा मिलेगी आप युवा मुख्यमंत्री हैं ऊर्जावान मुख्यमंत्री हैं क्या इसी प्रकार आम जनमानस की दलों में आपके लिए जगह बनेगी आपको तत्काल प्रभाव से अल्मोड़ा के जिलाधिकारी को बर्खास्त करते हुए दोनों एआरटीओ की आय संपत्ति की जांच करते हुए घायलों को 05 लाख रुपए व मृतकों के आश्रितों को 25-25 लाख रुपए मुआवजे के साथ मृतकों के परिवारजनों को नौकरी प्रदान करने के आदेश पारित करने चाहिए थे सुराज सेवा दल आपसे मांग करता है की तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को बर्खास्त करते हुए एआरटीओ की संपत्ति की जांच व घायलों को पांच पांच लाख रुपये, मृतकों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा प्रदान करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल प्रभाव से नौकरी उपलब्ध करवाने के आदेश पारित करें ताकि अन्य जनपदों के जिलाधिकारी अपने कार्यों के प्रति समर्पित भाव से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ समय समय पर कार्यवाही करते रहें ऐसा करने से प्रदेश वासियों के दिलों में आपके प्रति प्रेम भाव व सम्मान जागृत होगा।

सादर धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!