इंद्रलोक कॉलोनी में कोरोनावायरस के खात्मे को लेकर निकली यज्ञ ज्योति यात्रा, यह गणमान्य जन हुए शामिल,जानिये
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
कल रविवार में इन्द्रलोक कालोनी में यज्ञ ज्योति के द्वारा प्रदूषण व कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए इन्द्रलोक यज्ञ कमेटी के आग्रह पर भेल आर्य समाज ने यज्ञ यात्रा निकाली जिसमे कालोनी वासियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी श्रद्धा पूर्वक आहुति डाली।
यज्ञ यात्रा मेरे मकान एम.ए. 67 से प्रारम्भ हो कर इंद्रलोक कालोनी में जगह जगह होते हुए मनवीर सिंह सिरोही जी के निवास एच.ए. 9 (मुख्य मार्ग) पर शान्ति पाठ के साथ समापन हुआ।श्री मनवीर सिंघह सिरोही जी ने सभी के लिए चाय दूध की व्यवस्था की हुई थी जिसका सभी ने आनन्द लिया।में अपनी ओर से कालोनी के सभी भाई, बहनों व बच्चो को धन्यवाद दूँगा, जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस यज्ञ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया साथ ही हम कालोनी वासी आर्य समाज भेल से उन सभी पदाधिकारियों धन्यवाद करता हु।
उन्होंने ओ पी बत्रा,महेन्द्र आहूजा,मदन सिंह, विजय पाल सिंह, नरेंद्र कुमार,गुप्ता जी आदि का भी आभार व्यक्त करा जिन्होंने इस सुन्दर आयोजन को कर हमें कृतार्थ किया।