जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा हुई संपन्न, जानिए ।
हरिद्वार / तुषार गुप्ता
लंबे इंतज़ार के बाद जूना अखाड़े द्वारा निकाली गई पवित्र छड़ी यात्रा आज एक महीने बाद वापस हरिद्वार आ गयी है, जिसका समापन जूना अखाड़ा के माया देवी मंदिर में हुआ ।संतो का स्वागत करने कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद पहुंचे। जिसके बाद हरिद्वार की अधिष्ठात्री मां माया देवी के मंदिर में अगली छड़ी यात्रा तक पवित्र छड़ी विश्राम करेगी। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति प्रेमगिरी ने कहा चारों धाम और संपूर्ण उत्तराखंड का भ्रमण करने के बाद यह पवित्र छड़ी 26 दिनों बाद आज माया देवी मंदिर पहुंची है। उन्होंने बताया इसका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार और उत्तराखंड का पलायन रोकने है ।