स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने जे पी नड्डा से भेंट लेने से किया इंकार, क्या कहाँ आप भी सुनिए
हरिद्वार / तुषार गुप्ता
Haridwar। हरिद्वार दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विश्व प्रसिद्ध श्री दक्षिण काली मंदिर में पहुंचे जहां उनका दक्षिण काली पीठाधीश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी के निर्देशन में मां के भक्तों ने पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत किया, इस दौरान जेपी नड्डा ने मंदिर के लिए कुछ भेंट देने का प्रयास किया, उन्होंने इस भेंट को स्वीकार करने का आग्रह काली पीठाधीश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी से किया लेकिन अतिथि प्रेम में डूबे कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने यह कहते हुए कि आपका तो आगमन ही काफी है उनसे भेंट लेने से इंकार कर दिया बाद में नड्डा द्वारा यह भेंट मंदिर के ब्रह्मचारीयो को समर्पित की, मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद नड्डा लौट गए,