राम राज्याभिषेक के साथ हुआ श्रीरामचरितमानस कथा ज्ञान यज्ञ विश्राम, श्रोतागण हुए भाव विभोर…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप श्री बालाजी धाम में लगातार नौ दिनों से चल रही संगीतमय श्रीरामचरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ का बुधवार को भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ विश्राम हो गया।‌ कथा व्यास श्री हरिदास महाराज ने लगातार नौ दिनों तक श्रद्धालुओं को रामकथा का अमृतपान कराया।‌ श्रीराम कथा मर्मज्ञ स्वामी हरिदास महाराज बुधवार को सीता हरण, जटायु मरण, हनुमान-राम-सुग्रीव मिलन, बालि वध, लंका दहन, कुंभकर्ण, मेघनाद, रावण वध एवं चौदह वर्षों के उपरांत भगवान राम के अयोध्या आगमन और राम राज्याभिषेक प्रसंग का सुंदर वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने संसार के सामने आदर्श मर्यादा का उदाहरण प्रस्तुत किया।‌ रामकथा के माध्यम से जनमानस को भगवान राम से प्रेरणा लेकर जीवन के भंवर से पार उतर सकता है। उन्होंने कहा कि रामकथा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण भी लोगों के लिए लाभदाई है। ऐसे में उन्हें मौका मिला तो भविष्य में वह इसी स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा के लिए भी उपस्थित रहेंगे।

श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के स्वामी आलोक गिरी महाराज, श्रीरामकथा ज्ञान यज्ञ आयोजन समिति एवं राजविहार महिला संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने श्री राम कथा को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।‌ प्रतिदिन कथा के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। शानदार आयोजन के लिए सभी श्रोताओं ने बाबा आलोक गिरी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

राम कथा में महंत केदार गिरी महाराज, पुजारी मनकामेश्वर गिरी, शंकर गिरी, ओमप्रकाश मलिक, स्वाति मलिक, शशि भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज, संजय चौधरी, कालका प्रसाद कोठारी, जगमोहन नेहिल, हरीश चौधरी, नितिश चौधरी, रोहित नेगी, रमेश रावत, सतेन्द्र चौधरी, प्रदुम्न ठाकुर, पं. विनय मिश्रा, पंडित सोहन ढोण्ढियाल, विष्णु देव ठेकेदार, काली प्रसाद साह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!