मानव सेवा के लिए समर्पित है रामकृष्ण मिशन ,ठंड में 200 से ज्यादा गरीब जरूरतमंदो को गर्म कपड़े,दवाइयां, खाद्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार । रामकृष्ण मिशन आश्रम कनखल के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज के आशीर्वाद और स्वामी दयाधिपानंद महाराज के संयोजन में श्यामपुर कांगड़ी में 200 से ज्यादा जरूरतमंद ग्रामीणों को सर्दियों की जरूरत को देखते हुए गर्म कपड़े, दवाइयां, खाद्य सामग्री और मास्क वितरित किए ।
इस अवसर पर स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि नर सेवा नारायण सेवा है और हर साल रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल उनकी जयंती के अवसर पर रोगी नारायण सेवा का आयोजन करता है।
कार्यक्रम के संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि कोरोना काल के समय लॉकडाउन के वक्त रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल ने 6 हजार से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री नि:शुल्क वितरित की। इस अवसर पर मिशन के स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज, स्वामी जगदीश महाराज, गंगा प्रेमी एवं समाजसेवी शिखर पालीवाल समेत कई संत और मिशन के कई कर्मचारी मौजूद थे।