निर्मल संतपुरा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव…
हरिद्वार। सिक्ख समाज के प्रथम गुरु गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव संत महेंद्र सिंह एनक्लेव समिति कनखल द्वारा संत जगजीत सिंह शास्त्री के मार्गदर्शन में निर्मल संतपुरा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। इस दौरान दरबार साहिब श्री मुक्तसर साहिब के हजूरी रागी भाई गगन प्रीत सिंह ने शब्द कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरु नानक देव ने भाईचारे, प्रेम, सौहाद्र और सभी को मिलजुलकर रहने का पूरे विश्व को संदेश दिया। पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने गुरुपूर्व की बधाई देते हुए कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर व्यक्ति अपना जीवन सफल बना सकता है। सभी को आपस में भाईचारे के साथ मिलकर रहना चाहिए। वहीं कृष्णा नगर में भी गुरुपूर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं को अटूट लंगर बरताया गया।
इस अवसर पर बाबा मोहन सिंह, बाबा तीरथ सिंह, संत मंजीत सिंह, समिति के सदस्य कुलदीप सिंह, हरविंदर सिंह (रिंकू), हरविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, गौरव दीप सिंह, डॉ. शीलू सिंह भाटिया, संदीप कौर, अपरिंद्र कौर, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद परमिंदर सिंह गिल, नितिन माणा, प्रशांत शर्मा, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, लव कुमार शर्मा, मयंक गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, गुरजिंद्र सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।