महामंडलेश्वर हनसा भारती से मिले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जानिए क्या बात हुई
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायती श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 हंसा भारती जी से आशीर्वाद लिया और कोविड-19 महामारी को खत्म करने के लिए काफी चर्चा की। महामंडलेश्वर हनसा भारती के शिष्य वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने बताया कि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 हनसा भारती जी जो की अद्भुत व अवधूत है व्यक्ति के बारे में भूत वर्तमान भविष्य वर्ष का निराकरण आदि सब बताते हैं। कुंभ मेला 2021 में हनसा भारती जी को श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गया है।