बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा, हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग, जानिए…

विवेक वर्मा।

हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल ने अनुज वालिया और साध्वी प्राची के नेतृत्व में शौर्य यात्रा निकाली। जो की सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 02 से ज्वालापुर राम मूर्ति चौक तक रही, सभी राम भक्तो ने राम मूर्ति चौक पर जय श्री राम के नारे लगाए और हिन्दू राष्ट्र की माँग की यात्रा के दौरान करीब पांच हज़ार कार्यकर्ताओ और स्थानीय लोगो में काफी जोश था स्थानीय लोग और बाजार के बहुत लोगो ने सभी कार्यकर्ताओ पर फूल बरसाए, सभी राम भक्तो ने आपस में अच्छा तालमेल रखते हुए यात्रा की शुरुआत और समापन किया। यात्रा के दौरान पुलिस ने अहम् भूमिका निभाई, पुलिस की सूझ-बुझ और राम भक्तो में अच्छा तालमेल होने के कारण कोई घटना घटित नहीं हुई।

अनुज वालिया ने अपने भाषण में सभी कार्यकर्ता से निवेदन किया था की यात्रा के दौरान आपसी तालमेल और सूझबुझ बनाये रखे और किसी भी असामाजिक तत्व से ना उलझे, साधवी प्राची से जब कुछ पत्रकारों ने पूछा यह आयोजन क्यों किया गया है तो उनका जवाब था यह कार्य हर वर्ष होता है और जिन लोगो ने हिंदुस्तान के अंदर तलवार के डर से सलवार पहनी आज वही लोग चुनौती दे रहे है वो यह जान ले की बजरंग दल के कार्यकर्ता समर्थ है उनको उनकी भाषा में जवाब देने के लिए, शायद साध्वी ने ये तंज ओवैसी और उनके भाइयो पर कसा, ओवैसी ने हाल ही में अपने भाषण में कहा था हर समय मोदी और योगी नहीं रहेंगे जब वो हटेंगे अपने पद से तब वो करारा जवाब देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!