नशे के खिलाफ युवाओं का आमरण अनशन समाप्त,इस आश्वासन के बाद अनशन हुआ समाप्त,जानिए
सुमित यशकल्याण
हरीद्वार।आज युवा जागृति विचार मंच द्वारा चलाए जा रहे आमरण अनशन के सातवें दिन प्रशासन द्वारा सकारात्मक रूख अपनाते हुए आठ सूत्रीय मांगों पर अपनी सहमति प्रदान की गयी ।
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने आमरण अनशन पर बैठे मनीष चौहान को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और मुख्यमंत्री की ओर से नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और वृहद स्तर पर अभियान चलाने को लेकर शासन की और से आश्वासन दिया ।
मनीष चौहान ने कहा कि प्रशासन के साथ हमारी सभी मांगों को लेकर सहमति बनी है और यदि भविष्य में प्रशासन के द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान में शिथिलता लाई गई तो हम पुनः अपने शहर के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए समाज को साथ लेकर आंदोलन को मजबूर होंगे ।
प्रवीण शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त हरिद्वार हमारी प्राथमिकता कल भी थी और आगे भी रहेगी और युवा जागृति विचार मंच का प्रत्येक सदस्य इस प्रतिज्ञा को लेकर प्रतिबद्ध है ।
प्रशासन की ओर से एसडीएम पूरन सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर और ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती मौजूद रहे ।
इस अवसर पर विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, जयप्रकाश, विकास प्रधान, दीपक गोनियाल, अंकित शर्मा, रामममोहन शर्मा, अजय प्रधान, सचिन गौतम, भाजपा नेता अमित चौहान, सचिन डबराल, श्रेय प्रधान, दुर्गेश वर्मा, रजत त्रिपाठी, निखिल भारद्वाज, वासुदेव, आशीष पंवार, करन भारद्वाज, सचिन शर्मा, सतपाल सिंह, सचिन शर्मा, नरेश नरूला, नितिन करनवाल, महेश कुमार, आदित्य प्रजापति, आशु मलिक, उज्ज्वल मलिक, नवीन यादव, अजय बंटी, मोहित त्यागी, आदित्य तोमर, नकुल मलिक, देवराज, मोनू राठी, मोनू गुर्जर, विशाल भारद्वाज, राजन चौधरी, जयपाल सिंह जी, संजीवन यादव, मनीष चौधरी, सुमित चौधरी, तुषार मौजूद रहे ।
इस अवसर पर विवेक कौशिक, हिमांशु राजपूत, जयप्रकाश, विकास प्रधान, दीपक गोनियाल, अंकित शर्मा, रामममोहन शर्मा, अजय प्रधान, सचिन गौतम, भाजपा नेता अमित चौहान, सचिन डबराल, श्रेय प्रधान, दुर्गेश वर्मा, रजत त्रिपाठी, निखिल भारद्वाज, वासुदेव, आशीष पंवार, करन भारद्वाज, सचिन शर्मा, सतपाल सिंह, सचिन शर्मा, नरेश नरूला, नितिन करनवाल, महेश कुमार, आदित्य प्रजापति, आशु मलिक, उज्ज्वल मलिक, नवीन यादव, अजय बंटी, मोहित त्यागी, आदित्य तोमर, नकुल मलिक, देवराज, मोनू राठी, मोनू गुर्जर, विशाल भारद्वाज, राजन चौधरी, जयपाल सिंह जी, संजीवन यादव, मनीष चौधरी, सुमित चौधरी, तुषार मौजूद रहे ।