स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों, बीडीसी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उठाई क्षेत्रवासियों की समस्या…

हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र के तमाम गांवों में बंदरों के आतंक से परेशान, हाथियों को आबादी क्षेत्र के प्रवेश से रोकने के लिए सुरक्षा दीवार, भूमि कटाव से रोकने के लिए गंगा एवं नदियों के किनारे तटबंध, हाईवे के नीचे पुलिया निर्माण जैसी तमाम समस्याओं को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ ग्राम प्रधानों ने डीएम और डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। सभी ने समस्याओं के निवारण के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई कराने की मांग की।
गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग न्याय पंचायत के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और डीएफओ स्वप्निल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि लाहड़पुर में रेस्क्यू सेंटर बंदरवाडा में बंदरों को पकड़कर लाते हैं, लेकिन नसबंदी कराकर उन्हें क्षेत्र में ही छोड़ देते हैं। बंदरों के नुकसान और हमले से हर ग्रामीण परेशान परेशान है। इसी के साथ क्षेत्र में हाथियों को रोकने के लिए सोलर फेंसिंग दीवार बनाने की जरूरत हैं, क्योंकि हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और आमजन को भी खतरा है। इसी के साथ भू कटाव को रोकने हेतु तटबंध निर्माण,राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी के निकास के लिए पुलिया निर्माण, नौरंगाबाद में सिंचाई की क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें जिलाधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी डीएफओ ने उक्त समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है। प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन को अह्म कदम उठाने होंगे।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शफी लोधा, जिपं सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, प्रधान कमलेश द्विवेदी, प्रधान बिस्मिलाह, सुनील सैनी, यशपाल सिंह, सुनील पाल, योगेश चौहान, देवेंद्र सिंह नेगी, बीडीसी सुरेश कुमार, रविंद्र सैनी, संजय सैनी, जितेंद्र पोखरियाल, बंटी सैनी, सुरेंद्र सैनी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!