सभी सीटों पर मजबूती से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी सपा -शंभूप्रसाद पोखरियाल।
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभूप्रसाद पोखरियाल ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह तैयार और सभी सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा प्रदेश शंभूप्रसाद पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है। मैदानी क्षेत्र में पार्टी काफी मजबूत है। पर्वतीय क्षेत्र में भी संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार शहर का सौंन्दर्यकरण करे लेकिन कॉरिडोर के नाम पर किसी भी व्यापारी या आम नागरिक को उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार की स्थिति ठीक नहीं है। उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार को ठोस रणनीति बनानी चाहिए। युवाओं को रोजगार मिलेगा तो पलायन की समस्या भी दूर होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर व जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि आमजन में पार्टी की रीति नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए नवम्बर में देहरादून से अखिलेश संदेश यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी की जा रही है। महानगर अध्यक्ष लवकुमार दत्ता व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय श्रवण शंखधर ने कहा कि उद्योगों में ठेकेदारी प्रथा समाप्त हो व युवाओं को स्थायी रोजगार मिले इसके लिए पार्टी युवाओं के बीच अभियान चलाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान लवदत्ता, श्रवण शंखधर, समीर आलम, कुलदीप शर्मा, महफूज अंसारी, शिवम यादव, जुल्फिकार, हाजी प्रधान, बुंदु हसन, कपिल जौनसार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।