सपा प्रत्याशी सनातन सोनकर ने स्वरोज़गार के नाम पर मांगे वोट, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व आईएफएस सनातन सोनकर ने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने अपनी विधानसभा में कोई विकास कार्य नहीं कराए, यहां के दर्जनों गांव विकास से अछूते हैं। सनातन ने कहा कि वह यहां के ग्रामीणों को धूपबत्ती, अगरबत्ती, मिर्च-मसाले जैसे छोटे व्यापार से जोड़ेंगे। इन छोटे-छोटे रोजगार से स्थानीय ग्रामीणों को फायदा होगा ना कि बड़े व्यापारियों को। सनातन गांव दर गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और उनसे वोट की अपील कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार यहां की जनता भाजपा-कांग्रेस जैसी पार्टियों को वोट ना देकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ही वोट देकर विजयी बनाएगी।