संगीता प्रजापति ने मांगे बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौड़ के लिए वोट
हरिद्वार जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आने लगी है वैसे वैसे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। ज्वालापुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौड़ के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही बीजेपी शक्ति केंद्र की संयोजक संगीता प्रजापति ने महिला कार्यकत्रियों के साथ आज जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। संगीता प्रजापति द्वारा पथरी कॉलोनी, साईं धाम कॉलोनी दादूपुर, कृष्णाकुंज समेत आसपास की कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाकर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौड़ को जिताने की अपील की गई।