प्रशांत राय ने भेल की इस यूनियन के कार्यालय में की जनसभा, समर्थन मांग कर कही ये बड़ी बात, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी से रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय का जनसंपर्क अभियान चरम पर है। इस कड़ी में सोमवार को प्रशांत राय ने एचएमएस यूनियन कार्यालय भेल में एक सभा की और कर्मचारियों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।

इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तराखंड के चुनाव में भाग ले रही है। कांग्रेस और भाजपा के शासनकाल से तंग उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है। ऐसा प्रतीत होने लगा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के उपरांत उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। ‌उन्होंने कहा कि रानीपुर विधानसभा में विगत 10 वर्षों से भाजपा विधायक शासन करते चले आ रहे हैं। लेकिन क्षेत्र में विकास का पहिया पूरी तरह से जाम हो गया है। आम आदमी सड़क, बिजली-पानी, महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है। ऐसे में जनता की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे विधायक को सत्ता से दूर कर उनका विकल्प चुनें। ‌आम आदमी पार्टी आम आदमी की पार्टी है जो जनता को मजबूत विकल्प प्रदान करेगी। जनता को आम आदमी पार्टी पर भरोसा रखते हुए वोट डालना होगा।

एचएमएस यूनियन पर उपस्थित सभी साथियों ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन देने का वादा किया और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना वोट देकर विजयी बनायेंगे।

इसके पूर्व प्रशांत राय ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुभाष नगर में डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क किया। भेल वर्कर्स यूनियन एचएमएस भेल हरिद्वार राधेश्याम सिंह उपाध्याय, पंकज शर्मा महामंत्री, एम.पी. सिंह पूर्व अध्यक्ष, मनीष सिंह पूर्व महामंत्री, मुकेश चन्द्र, अनुराग भारद्वाज, संजय शर्मा, नरेश सिंह, गौरव ओझा, नरेश नेगी, छोटेलाल, धनंजय कुमार यादव, सचिन चौधरी, सुनील गुप्ता, अशोक शर्मा, रणवीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


सिंबल लेते प्रशांत राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!