विस्थापितों को दिलाएंगे भूमि का मालिकाना अधिकार -मोनिका चौहान।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आदर्श टिहरी नगर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोनिका चौहान पत्नी जयंत चौहान ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया हैं। उन्हें हर जाति, धर्म वर्ग का समर्थन मिल रहा है। प्रचार के दौरान वे क्षेत्रवासियों ही हर संभव मदद कर रहे हैं। शराब प्रकरण के मृतकों के आश्रितों एवं पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद से लेकर हर संभव मदद की। उनकी समाजसेवा के चर्चे हर वर्ग में है। जयंत चौहान ने अपनी पत्नी मोनिका चौहान के चुनाव चिन्ह केतली पर मतदान कर भारी मतों से जिताने की अपील की है।

आदर्श टिहरी नगर सीट से निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य मोनिका चौहान चुनाव मैदान में है। जयंत चौहान जिला पंचायत की राजनीति का पुराना एवं रणनीतिकारों में नाम शामिल है। जयंत चौहान ने हमेशा समाजसेवा को सर्वोपरि माना है। आदर्श टिहरी नगर के दूर-दराज के गांवों में विकास कार्यों को लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे है। जयंत चौहान का कहना है कि क्षेत्र में अच्छी सड़कें, स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य केंद्र, शिक्षा के लिए आधुनिक एवं तकनीकियों से लैस स्कूल-कॉलेज के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के निवासियों को भूमि का मालिकाना हक नहीं मिला है। क्षेत्र के ऐसे दुर्गागढ़, शिवगढ़, फूलगढ़ के साथ टिहरी विस्थापितों को भूमि तो आवंटित कर दी गई, लेकिन तक भी वे मालिक नहीं बन सके हैं। उन्हें सरकार की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिलता है। ऐसे में वे क्षेत्र की जनता के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भी इन क्षेत्रों के लोगों को अनेकों सुविधाओं से वंचित किया गया है, लेकिन वे सभी अधिकार दिलाकर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!