विश्व दिव्यांग दिवस पर धामी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख, उत्कृष्ट दिव्यांगजन हुए सम्मनित..

हरिद्वार। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता सम्मान समारोह में राज्य मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजन कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से विगत चार वर्षों में दिव्यांगजन हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी, दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी, स्वयंरोजगार में संलग्न दिव्यांगजन एवं उनके सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। मंत्री सैनी ने कहा कि दिव्यांगजन अपने परिश्रम, लगन और अटूट साहस के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बना रहे हैं, जो पूरे समाज के लिए गौरव की बात है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 में दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 97,214 पेंशनर्स को नवंबर 2025 तक नियमित पेंशन भुगतान किया गया, जिस पर ₹108.85 करोड़ व्यय हुए। विभाग ने पेंशन आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाते हुए लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
दिव्यांगजन आयुक्त कार्यालय, आईटी सेल एवं बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम देहरादून के कार्यालय का निर्माण ₹351.09 लाख की लागत से किया जा रहा है। वहीं, राज्य स्तरीय पुरस्कार की धनराशि वर्ष 2023-24 से बढ़ाकर ₹5,000 से ₹8,000 कर दी गई है। सहायक उपकरण/कृत्रिम अंग प्रदान करने की धनराशि भी ₹3,500 से बढ़ाकर ₹7,000 की गई है।
राज्यभर में विशेष शिविरों के माध्यम से विगत तीन वर्षों में 994 कैंप आयोजित कर 18,280 दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 655/2024 के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों के लिए सिविल सेवा परीक्षा हेतु निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था भी शुरू की गई है। हल्द्वानी स्थित राजकीय दिव्यांग प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र में कंप्यूटर, ब्रेल कीबोर्ड और वॉइस बॉक्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।
राज्य मंत्री सुनील सैनी ने दिव्यांगजन को समाज की शक्ति बताते हुए कहा कि समाज का दायित्व है कि हम उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में सहयोग दें और उन्हें सम्मानजनक, सुगम व समान अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि धामी सरकार दिव्यांगजन के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य कर रही है तथा प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों का समय-समय पर सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!