विधायक आदेश चौहान ने संत रविदास मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य का किया शुभारंभ…

हरिद्वार / रानीपुर। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने गुरुवार को बीएचईएल के सेक्टर -01 स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण एवं लाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ किया। कार्यारंभ से पूर्व विधायक ने संत रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी ने सनातन धर्म की परंपराओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। संतो का सम्मान करना हमारा कर्तव्य और प्राथमिकता है। उन्होंने मंदिर समिति द्वारा परिसर के उत्थान के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समिति सदस्यों का समर्पण अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी है।
मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत के लिए विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा किए जा रहे विकास कार्य अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए मिसाल हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम में गुरू रविदास मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखपाल सिंह, सचिव प्रमोद कुमार, पूर्व अध्यक्ष जगपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ, ब्रजेश शर्मा, कमल सिंह, धर्मवीर सिंह, राकेश मालवीय, पवन कुमार, शिवदत्त कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!