किसान आत्महत्या मामले में नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…

हरिद्वार। उधमसिंह नगर के काशीपुर में किसान सुखवंत सिंह द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर “युवा-अग्नि” संगठन द्वारा नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, देवपुरा में पुष्कर सिंह धामी सरकार और उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को मामले की सीबीआई जांच कराने और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर का किसान सुखवंत सिंह जमीन खरीद में हुए धोखे के बाद न्याय के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाते हुए दर-दर की ठोकरें खाता रहा और जब सुखवंत सिंह को हर जगह से निराशा ही मिली तो उसने आत्महत्या कर ली। सुखवंत सिंह की मौत के बाद पुलिस द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से मृतक सुखवंत के खिलाफ अनेकों आरोप लगाए गए, जबकि आत्महत्या से पूर्व सुखवंत सिंह ने आप बीती एक वीडियो के माध्यम से रिकॉर्ड की, जिसमें उत्तराखंड पुलिस के बड़े अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के पुलिसकर्मियों का दागदार और भ्रष्ट चेहरा भी बयां किया। सुखवंत सिंह ने आत्महत्या से पूर्व जिन भी पुलिस अधिकारियों एसएसपी सहित अन्य सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपना बयान दिया है, उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए, क्योंकि मृत्यु से पूर्व इंसान कभी झूठ नहीं बोलता। सुखवंत सिंह ने वीडियो में अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर सीबीआई जांच की मांग की। इसलिए आप सुखवंत सिंह की अंतिम इच्छा का मान रखते हुए मामले की भारत सरकार से सीबीआई जांच करवाने हेतु आदेशित करने की कृपा करें।
इस अवसर पर संरक्षक सोम त्यागी और मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल है, किसान आत्महत्या कर रहा है, भाजपा नेता बहन-बेटियों का शोषण कर रहे हैं। ऋषभ वशिष्ठ और विकास चंद्रा ने कहा कि धामी सरकार में अफसरशाही हावी है, पुलिस आमजन की सुरक्षा न कर कमीशन बाजी में लग गई है।
अखिल त्यागी और विशाल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिस कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ।
आशु भारद्वाज और सागर बेनवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान से लेकर महिला, युवाओं से लेकर कर्मचारी हर वर्ग परेशान हैं।
पार्षद महावीर वशिष्ठ और सोहित सेठी ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में भय और भ्रष्टाचार चरम पर है।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी, मोहित शर्मा, विमल शर्मा साटू, निखिल सौदाई, आशु श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सचिव आशु भारद्वाज, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, अनंत पांडेय, सार्थक ठाकुर, राजू चितकारा, शुभम रावत, शिवम बाल्मीकि, मुस्तकीम अंसारी, केशव शर्मा, माणिक कोहली, विजय, डॉ प्रथम, विकास आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!