वार्ड नं. 58 राजा गार्डन से भाजपा प्रत्याशी विमला ढौंडियाल के साथ मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर आम जनमानस से की भाजपा के सहयोग की अपील…

हरिद्वार। शुक्रवार को नगर निगम चुनाव के अंतर्गत वार्ड संख्या 58 राजा गार्डन में भाजपा प्रत्याशी विमला ढौंडियाल के साथ मेयर प्रत्याशी किरण जैसल ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर आम जनमानस से भारतीय जनता पार्टी के लिए सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि राजा गार्डन वार्ड में जो भी विकास हुआ है भारतीय जनता पार्टी की देन है चाहे वह इस क्षेत्र को नगर निगम में मिलाना हो, चाहे इस क्षेत्र में नई पानी की लाइन डलवाना हो, चाहे इस क्षेत्र में भूमिगत गैस लाइन के माध्यम से गैस उपलब्ध करानी हो, खुले बिजली के तारों के स्थान पर इंसुलेटेड वायर लगवाना हो, अथवा पथ प्रकाश की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था हो या इस वार्ड में हरिद्वार शहर का मेडिकल कॉलेज बनवाना हो इस तरह के जनहित से जुड़े हुए सभी कार्य भारतीय जनता पार्टी ने कराए हैं।
आज प्रदेश की धामी सरकार ने महिलाओं को 33%आरक्षण देकर मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाया है। यह सब भारतीय जनता पार्टी की ही सोच हो सकती है इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए मेयर पद पर एवं इस वार्ड में पार्षद हेतु मातृशक्ति का सम्मान किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की सोच सबका साथ सबका विकास व देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने की है इसी सोच पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में दिन रात काम कर जनता की सुविधा बढ़ाने का काम कर रही हैं। आज आपका उत्साह यह बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी वार्ड एवं नगर निगम मेयर की सीट पर ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर इतिहास बनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!