जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार, शहर व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से मशाल यात्रा का किया गया आयोजन…
हरिद्वार। रविवार को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार, शहर व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से कॉरिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ व डीपीआर सार्वजनिक करने को लेकर मशाल यात्रा का आयोजन शिवमूर्ति रेलवे स्टेशन से हरकी पैड़ी तक किया गया, जिसमें व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रशासन को आर-पार की लड़ाई के लिए चेताया।
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि हरिद्वार के प्राचीनतम स्वरूप, धार्मिक भावनाओं को और स्थानीय नागरिकों के हितो की रक्षा हर कीमत पर की जाएगी। मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर ने कहा कि हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को किसी को भी नष्ट नहीं करने दिया जाएगा, कॉरिडोर योजना से हरिद्वार के व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों के सामने बेरोजगारी का सवाल खड़ा हो जाएगा, जिसे हरिद्वार की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए शहर व्यापार मंडल महामंत्री अमन शर्मा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि हरिद्वार में कॉरिडोर योजना की कोई आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ कुछ नेताओं और अधिकारियों की योजना मात्र है। पूर्व विधायक रामयश सिंह और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर योजना का कोई औचित्य नहीं है यह सिर्फ चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की साज़िश है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश प्रताप राणा और मनोज सैनी ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कॉरिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक नहीं की तो हरिद्वारवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि कॉरिडोर योजना और पॉड टैक्सी योजना से सरकार हरिद्वार के मूल स्वरूप को तहस नहस करना चाहती है,जिसे हरिद्वारजन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।
यात्रा में मोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष मोती बाजार व्यापार मंडल राजेश खुराना, महामंत्री मोती बाजार व्यापार मंडल, रवि कुमार लड्डू, जतिन सोढ़ी, महालक्ष्मी व्यापार मंडल, मनीष गुप्ता, विकास चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष, नवीन सेंस, अरुण राघव, नरेश चनयान, जगत सिंह रावत, रमणीक सिंह, लता जोशी, विकास सिंह, चोखेलाल, कैश खुराना, राजेंद्र केशवानी, भारत भाटिया, सुभाष कपिल, प्रिंस शर्मा, अरुण अग्रवाल अध्यक्ष बड़ा बाजार व्यापार मंडल, हिमांशु गुप्ता अध्यक्ष, शहर युवा व्यापार मंडल, कुलदीप शर्मा अध्यक्ष बजट होटल एसोसिएशन, रजत जैन एडवोकेट विधिक सलाहकार शहर व्यापार मंडल, अरविंद बबली, तरुण व्यास, अशोक व्यापारी नेता, दीपांशु फ़तलानी, वरुण साहनी, नवीन भाटिया, रवि मनोचा, राजेंद्र जैन शहर उपाध्यक्ष, आशीष भारद्वाज, गौरव मेहता, महेश वैश्य अध्यक्ष मायापुर व्यापार मंडल, गौरव खंडूजा अध्यक्ष महामृत्युंजय व्यापार मंडल, गौरव कालरा, विष्णु अरोड़ा, वीरेंद्र श्रमिक, करण सिंह राणा, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा, बिंदु शर्मा, आशा कोरी, सुमन तनेजा, सुनीता प्रेमवती, रविबाबू शर्मा, हेमलता, कुसुम, आशा, रविंद्र शर्मा, महेश प्रताप राणा, शुभम जोशी, उमेश पालीवाल, शीश झा, जसवीर राणा, दिनेश, नितिन तेश्वर, विजय प्रजापति, जतिन हांडा, आतिश वर्मा, धनीराम शर्मा आदि शामिल हुए।