कांग्रेस छोड़ बहुत से लोगों ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में काँग्रेस विचार विभाग के प्रदेश सचिव कार्तिक चौधरी अपने साथियों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों व अखिलेश यादव में अपनी आस्था व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ. राजेन्द्र पराशर ने कहा कि युवाओं के हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मशकूर कुरेशी ने कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से तंग आ चुकी है सिर्फ समाजवादी पार्टी ही विकल्प के रूप में लोगों की मदद के लिए सहायक होगी।
इस मौके पर डॉ. विकास चौधरी, अमन कुमार, आकाश सिंह, सुमित सिंह, सागर सिंह, रूपेश, तरुण, कमल आदि लोग शामिल हुए।