भगवानपुर विधानसभा के सिकंदरपुर भैंसवाल में लगा जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कैंप…

हरिद्वार / भगवानपुर। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर भैंसवाल में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय जनसुनवाई एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुनील सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सहित 23 विभागों के अधिकारी कैंप में मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। जनता की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया, जबकि अन्य शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
राज्य मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित को सर्वोपरि मानते हुए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और उसकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो। उन्होंने कहा कि जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम इसी संकल्प को साकार करने का माध्यम है।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा, रचित अग्रवाल, अनिल चौधरी, डॉ. अवल सिंह सहगल, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र वर्मा, संजीव कुमार, पार्टी पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को जनहित में महत्वपूर्ण बताते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की।

