हरिद्वार के चुनावी दंगल में आज उतरेंगे हरीश रावत, इन क्षेत्रों में पदयात्रा और चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन हरीश रावत आज हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले हरीश रावत भगवानपुर विधानसभा में पहुंचेंगे, जहां 11:00 बजे से 12:00 बजे तक भगवानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश के समर्थन में पदयात्रा करेंगे। हरीश रावत 1:00 बजे लालढंग पहुंचेंगे, जहां गांधी चौक पर हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण में ही भोगपुर और सराय में जनसभा को संबोधित करेंगे, हरीश रावत कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार कर जनता से कांग्रेस को जिताने की अपील करेंगे।
आज अनुपमा रावत का दिन का कार्यक्रम…