रानीपुर विधानसभा में 2.73 करोड़ की राज्य योजना से स्वीकृत हुए विकास कार्य…

हरिद्वार / रानीपुर। शासन की स्वीकृति से हरिद्वार जिले की बीएचईएल रानीपुर विधानसभा में राज्य योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण के ग्राम बहादराबाद, सलेमपुर महदूद और शिवालिकनगर नगरपालिका के नवोदयनगर की विभिन्न आन्तरिक सड़क निर्माण कार्यों के लिए 2.73 करोड़ रुपये से जल्द ही कार्य शुरू होने जा रहे हैं। पूर्व में वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति के बाद जीओ जारी कर दिया गया था।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर राज्य योजना से विधानसभा के अंतर्गत 85.93 लाख रुपए की लागत से ग्राम बहादराबाद , 92.51 लाख रुपए लागत से ग्राम सभा सलेमपुर महदूद एवं 94.26 लाख रुपए लागत से शिवालिकनगर नगरपालिका के नवोदयनगर की आंतरिक सड़कों का इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य किया जाना है। इन तीनों निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया है। उक्त सड़को की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सरकार द्वारा विकास कार्यो की स्वीकृति पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रदेश के लिए विकासपरक सोच से ही विकास कार्य धरातल पर तेजी से आ रहे हैं। क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता है सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर हैं। भाजपा शासन काल में रानीपुर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखी है। उक्त कार्यो की टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर समयबद्ध पूरा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!